हर इंसान धन व सुख संपन्नता से जीवन बिताने की चाहत रखता है । हिन्दू धर्म
में शुक्रवार का दिन शक्ति उपासना के लिए बहुत शुभ होता है । माता लक्ष्मी
को सुख-समृद्धि, धन, वैभव और ऐश्वर्य की देवी माना गया है। मां लक्ष्मी
धन-वैभव व ऐश्वर्य की देवी हैं। उनका पूजन करने से कभी भी धन-धान्य की कमी
नहीं होती। प्रातकाल: उठ कर शुद्ध होने के पश्चात धूप-दीप करने के पश्चात
ऊन या कुशासन पर बैठें एवं अपनी शक्ति अनुरूप एक, तीन या पांच माला का जाप
करें। निश्चित ही इसका प्रभाव होगा, जिससे धन,यश और समृद्धि की वृद्धि
होगी।
- ॐ श्री महालक्ष्म्यै नम:।
- ॐ श्री महालक्ष्म्यै नम:।
No comments:
Post a Comment